एसपी के निर्देशन में महज 24 घंटों के अंदर अपहरण की गई बालिका सकुशल बरामद तीन गिरफ्तार डीआईजी ने दिया पुलिस टीम को 50000 का पुरस्कार
रंजीत तिवारी
गोंडा दिनांक 01.12.2022 को सपन कुमार राय उर्फ पिन्टू पुत्र स्व० योगेन्द्र कुमार निवासी बरियापुरवा ददुवा बाजार मकार्थीगंज बडगाँव थाना कोतवाली नगर गोण्डा द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि मेरी पुत्री जिसकी उम्र 03 वर्ष है अज्ञात व्यक्ति द्वारा जिला महिला अस्पताल से अपहरण कर लिया गया है उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर के निर्देशन में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने व अपहृता की शीघ्र बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक को०नगर व स्वाट/सर्विलांस/साइबर टीम को निर्देश दिये गए थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कोतवाली नगर व स्वाट/सर्विलांस/साइबर टीम को अपहृता की सकुशल बरामदगी करने में सफलता प्राप्त हुई है।
दिनाकं 02.12.2022 को थाना कोतवाली नगर व स्वाट/सर्विलांस/साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा मु०अ०सं० 876/2022 धारा 363,370 भा०द०वि० 81 किशोर न्याया०अधि० 2015 से सम्बन्धित अपहृता को 24 घंटे के अन्दर रोडवेज बस स्टाप अदम गोंडवी मैदान के पास से सकुशल बरामद कर अपहरण करने वाले 03 अभियुक्तों 01. सुषमा मिश्रा 02. शिवानी मजूमदार 03. प्रदीप पाण्डेय उर्फ भोलू को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगण से पूछताछ में यह बात प्रकाश में आई कि अभियुक्ता-सुषमा मिश्रा अपने भाई अभियुक्त-प्रदीप पाण्डेय उर्फ भोलू के सहयोग से अपनी मुँह बोली मौसी अभियुक्ता-शिवानी मजूमदार(जिसके कोई संन्तान नही है) को बच्ची बेचने की नीयत अपहरण किया गया था।
पंजीकृत अभियोग
01. मु०अ०सं० 876/2022 धारा 363,370 भा०द०वि० 81 किशोर न्याया०अधि० 2015 थाना को० नगर जनपद गोंडा।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. सुषमा मिश्रा पत्नी धर्मीधर मिश्रा निवासी नियाबा थाना उमरीबेगमगंज जनपद-गोण्डा ।
02. शिवानी मजूमदार पत्नी तपन मजूमदार निवासी प्लाट नं0 02,3, 4 गार्विट रोड फैजुलागंज थाना मडियाव, लखनऊ।
03. प्रदीप पाण्डेय उर्फ भोलू पुत्र बाबदीन पांडे निवासी प्लाट नं० 02,3,4 गार्विट रोड फैजुलागंज थाना मडियाव, लखनऊ स्थायी पता- उमरी चौहान पुरवा थाना वजीरगंज जनपद- गोण्डा।
गिरफ्तारकर्ता/बरामदकर्ता टीम
01. प्रभारी निरीक्षक को0नगर राकेश कुमार सिंह मय टीम।
02. प्रभारी स्वाट/सर्विलांस/साइबर सेल संतोष कुमार सिंह मय टीम।
03. प्रभारी निरीक्षक महिला थाना पूनम यादव मय टीम।