लखनऊ,,,,,,,,,,,,,,, निर्माण विभाग का सच और सामने दिख रहा है

लखनऊ,,,,,,,,,,,,,,, निर्माण विभाग का सच और सामने दिख रहा है झूठ योगी आदित्यनाथ जी से साफ साफ बोला जा रहा है झूठ उनके मंसूबों पर फेर रहे पानी जहां निर्माण विभाग का कहना है 97 पर्सन गढ़ा युक्त सड़कें ठीक हो गई है तो ये सामने कहा दिखाईं दे रही है,यदि योगी आदित्यनाथ जी रोडो का दौरा करें तो सब दूध का दूध और पानी का पानी सामने दिख जाएगा खुल जाएगी पोल,, आए लेकर चलते हैं लखनऊ। ,,,,के इरादत नगर डालीगंज छत्ता के नीचे मेन सड़क पर कई वर्षों से जलभराव होता रहता है जिसके कारण आने जाने वालों को समस्या का सामना करना पड़ता है या रास्ता सिया कॉलेज से डालीगंज को जोड़ता है आए दिन नाला चौक हो जाने के कारण रोड पर 1 फीट से ज्यादा पानी जो नाले का होता है जिससे आने जाने वाले को समस्या होती है कई बार नगर निगम व अधिकारियों को सूचित किया गया इसका कोई समाधान नहीं हुआ आपका भाई मोहम्मद फैसल अंसारी,,,,,,,,,,,, लखनऊ इंडिया एक्सप्रेस न्यूज नबी अहमद,,,,,,

Related posts

Leave a Comment