बैंकिग न्यूज

बैंकिग न्यूज

सड़क हादसा : प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलटी,26 घायल,4 रेफर जिला अस्पताल

तहसील रिपोर्टर

यज्ञराज मौर्य

आरटीओं विभाग की खाऊं कमाऊं नीती के चलते मौतों का सिलसिला जारी

सीसीएचसी धौरहरा में चल रहा घायलों का इलाज!एनएच सात सौ तीस रोड पर हुई घटना में प्रशासन मौन!

 

लखीमपुर-खीरी।धौरहरा क्षेत्र में बेकाबू बसों से होने वाली दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। कुछ माह पहले जहां एनएच 730 पर हुए बस हादसे में असमय ही दर्जन भर लोग काल के गाल शमा गए थे वहीं शुक्रवार को ईसानगर थाना क्षेत्र के कटौली से चलकर लखीमपुर जा रही प्राइवेट बस कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के बाईपास के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार करीब 40 सवारियों में 28 लोग घायल हो गए जिनको देख आस पास के लोगों ने पुलिस की सहायता से आनन फानन में सीएचसी धौरहरा में भर्ती कराया जहां से तीन लोगों की हालत गंभीर देख डाक्टरों उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया वहीं घटना के बाद से चालक व परिचालक फरार हो गए।
शुक्रवार को दोपहर बाद ईसानगर थाना क्षेत्र के कटौली से वाया धौरहरा होते हुए लखीमपुर जा रही तेज रफ्तार बस संख्या यूपी 31 डब्लू 9741 तेज गति होने के चलते अनियंत्रित होकर सिसैया धौरहरा मार्ग पर ग्रन्ट पुरवा के पास गोदावरी धर्मकांटा के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही चारो ओर मची चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोगों के साथ साथ पहुचीं धौरहरा पुलिस ने
लल्ली देवी निवासी ईसानगर
राजकुमारी नौरंगाबाद रामलोक ईसानगर,रिजवाना चंदपुरा धौरहरा मोहित और उनकी पुत्री सिसैया खुर्द,अनीता पाण्डेय निवासी पोखरा,पुष्पा देवी बदालीपुर ईसानगर,विमला देवी शेखपुर ईसानगर,रामदेवी दुबहा थाना भीरा,धर्मेंद्र सिंह बदालीपुर ईसानगर,नीरज कुमार दुबहा भीरा,करन 11 वर्ष निवासी अज्ञात,लल्ली देवी रमियाबेहड़,रामऔतार बजहा धौरहरा,अमीन निवासी रमियाबेहद,ओम प्रकाश सुजानपुर धौरहरा,बनवारी टॉपर पुरवा निघासन,इस्मिता गोला गोकर्ण नाथ रामश्री गुलरिया ईसानगर,चुन्नी बेहन्नपूर्वा सोहरिया धौरहरा,जयबुन निशा निवासी बेहन्नपूर्वा, सुमाना निवासी चंदपुरा,रामजीत नारिबेहड़, रविकांत त्रिवेदी निवासी गुलरिया ईसानगर,मुन्नी नौरंगाबाद,नगीना निवासी अभयपुर धौरहरा,आसिफ़ 7 वर्ष अभयपुर,रामदेवी निवासी गुलरिया ईसानगर को घायलावस्था में सीएचसी धौरहरा में भर्ती कराया जहां लल्ली देवी पत्नी राजेश निवासी ईसानगर,अनीता पाण्डेय निवासी पोखरा व मुन्नी देवी निवासी नौरंगाबाद को जिला मुख्यालय भेज दिया गया।

Related posts

Leave a Comment