लखनऊ के अमीनाबाद 

लखनऊ के अमीनाबाद

थाना प्रभारी सुनील कुमार आजाद और उनकी टीम ने शाह कुशल निकलवाई राम जी की बरात

 

राम जी की बारात बड़ी धूमधाम से निकली गयी।आज 7अक्टूबर सन 2024 दिन सोमवार को गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान राम की बारात बड़ी धूमधाम से निकली गयी। इस बारात में सुन्दर झांकियां, बैंड बाजा और नगाड़े भी थे। प्रशाशन का अच्छा प्रबंध किया गया। पूरी बारात को चारों और से पुलिस ने सहायता के रूप में घेर रखा था जिससे बारात में कोई परेशानी न हो। बारात में बहुत बड़ी संख्या में राम प्रेमी बरातियों के रूप में शामिल थे ग्राम वासियों ने बारात का आनन्द लिया। भगवान राम ने सैकड़ों वर्ष पुराने शिव थनुष को तोड़कर सभी राजाओं का मान घटाया और सीता के साथ विवाह किया। राय के साथ राम के अनुज भाईयों का विवाह सीता की चचेरी बहनों के साथ हुआ और फिर राम बारात के रूप में सभी भाईयों की बारात बड़ी धूमधाम के साथ निकाली गई। इसके कारण सभी अयोध्या वासियों का मन हर्ष और उल्लास से भर गया था।

Related posts

Leave a Comment