तीन दिवसीय समागम का हुआ समापन

तीन दिवसीय समागम का हुआ समापन
—————————————
* गुरुद्वारा बड़गांव साहिब में संत दीदार सिंह जी के सालाना समागम में कार्यक्रमों की लगी झड़ी
* अटूट लंगर का हुआ वितरण
*श्री अखण्ड पाठ साहिब की हुई सम्पूर्णता
* सच खण्ड के नये कमरे का हुआ उद्घाटन
* स्थानीय व बाहरी कलाकारों ने गुरुवाणी का गायन कर बांधा समां
* संत दीदार सिंह के परिवार वालों ने सेवा में लिया हिस्सा
गोण्डा, नगर के प्राचीनतम गुरुद्वारा ‌बड़गांव साहिब में गुरुद्वारा साहिब के संस्थापक बृह्मज्ञानी संत दीदार सिंह जी महाराज की मीठी याद में सालाना समागम का आयोजन किया गया। प्रातः काल से ही गुरुद्वारा साहिब में गुरुनानक नाम लेवा साध संगतों का गुरु घर में आकर माथा टेकने का सिलसिला शुरू हो गया जो कार्यक्रम समापन तक चलता रहा। ज्ञानी अशोक सिंह, बख्शीश सिंह, हरभजन सिंह,गोपाल सिंह,कंवलप्रीत कौर,सुदेश कौर ने गुरुवाणी का गायन कर समां बांध दिया। पंजाबी समाज के ओम प्रकाश छाबड़ा ने संत दीदार सिंह के इतिहास जीवनी के बारे में साध संगतों को जानकारी दी। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार राजेन्द्र सिंह भाटिया के नेतृत्व में सच खण्ड के नये कमरे का उद्घाटन हुआ। महामंत्री चरनजीत सिंह खालसा ने आयी संगतों का स्वागत किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह छाबड़ा ने आयी संगतों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से,राजपाल सलूजा ,रनजीत सिंह, जसबीर सिंह, गुरुद्वारा मालवीय नगर के प्रधान हरजीत सिंह छाबड़ा, राजेन्द्र सिंह छाबड़ा, प्रोफेसर त्रिलोचन सिंह, वीर गुरदीप सिंह छाबड़ा, दरविंदर सिंह, सतपाल छाबड़ा,प्रभशरण सिंह,श्रवण छाबड़ा, दीनानाथ बेदी, प्रितपाल सिंह सलूजा, बब्लू सिंधी, प्रिंस सलूजा आदि का विशेष सहयोग रहा।

Related posts

Leave a Comment