*हेडलाइन,,,,* *जनपद बहराइच के थाना रिसिया के अंतर्गत चोरों का बड़ा खुलासा।* 

*हेडलाइन,,,,* *जनपद बहराइच के थाना रिसिया के अंतर्गत चोरों का बड़ा खुलासा।*

 

जनपद बहराइच के थाना रिसिया के अंतर्गत में ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर हुसैनपुर में बीती रात में एक चोर को ग्रामीणों की मदद से थाना रिसिया की गठित टीम के द्वारा करीब साढे तीन बजे गिरफ्तार कर लिया गया है आपको बताते चले की ग्रामीणों का कहना है करीब तीन चोर मौके पर चोरी करने आए हुए थे लेकिन वह चोरी करने में नाकाम रहे हालांकि आपको बताते चले कि जो चोर पकड़ा गया है वह थाना मोतीपुर के अंतर्गत भवनिया पुर गांव का बताया जा रहा है उसका नाम जगदीश चौहान लंबू पुत्र छोटे मौके पर गिरफ्तार हुआ है और उसके पास से एक 315 एक जिंदा कारतूस और ₹3500 पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है और दो साथी मौके से फरार हो गए हालांकि आपको बताते चले थाना रिसिया के अंतर्गत कई चोरियां होने से थाना रिसिया की पुलिस प्रशासन सभी तरफ एक अपनी टीम गठित करके चोरों को पकड़ने में जुटी थी बीती रात थाना रिसिया पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एक अभियुक्त को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है जिसके ऊपर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर माननीय न्यायालय को रवाना किया गया बचे चोरों की तलाश की जा रही है जल्द ही वह भी पुलिस के हिरासत में होंगे आपको बताते चले की थाना प्रभारी दद्दन सिंह क्षेत्राधिकार राहुल पांडे के नेतृत्व में चोर को गिरफ्तार करके मुकदमा संख्या 285 बटा 24 धारा 305 बटा 331(4)(5) 317(2) बी एन एस से संबंधित धाराओं में पंजीकृत दर्ज किया गया है गिरफ्तारी टीम उप निरीक्षक नीरज कुमार सिंह उप निरीक्षक कन्हैया दीक्षित जी कांस्टेबल रामपाल यादव जी के द्वारा गिरफ्तार कर चोरो को न्यायालय भेज दिया गया है जोकि रिसिया पुलिस ने आति सराहनीय कार्य किया है।

 

*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा*

Related posts

Leave a Comment