गोंडा,नवरात्रि के पंचम दिवस मां खैरा भवानी मंदिर दिखाई दिया हजारों की भीड़ । दूर-दूर से मां के दर्शन करने के लिए भक्त आये घंटो तक लंबी लग रहा । मान्यता है यहां पर अंग्रेजों ने लाइन की पटरी चोरी कर रहे थे तब मां का छत्र छाया दिखाई दिया इसलिए अंग्रेजों ने यहां से डर के मारे भाग गए यहां पर एक बगीचा था उस बगीचे में एक खैर का पेड़ था लोग उसे पेड़ को पूजा करने लगे इसलिए यहां मां खैर के नाम से प्रसिद्ध हुई । यहां पर हर महीने में बहुत विशाल मेला का आयोजन होता है । भक्त मेला देखने के लिए यहां पर आते है । महंत के द्वारा यहां पर प्रसाद वितरण का कार्य किया जाता है । यहां पर एक मां खैरा भवानी पोखरा भी है नवरात्रि में मूर्ति विसर्जन व छठ पूजा होता है। आईए सुनते हैं यहां के महंत व श्रद्धालुओं ने क्या कहा । मीडिया प्रभारी ऋषभ मिश्रा
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...