ब्यूरो चीफ लोकनाथ पाठक 

ब्यूरो चीफ लोकनाथ पाठक

 

प्राचीन मंदिर हनुमानगढ़ी ग्राम कथरा माफी के जमीन में ग्राम प्रधान द्वारा अवैध तरीके से किया जा रहा पानी टंकी बनवाने का प्रस्ताव

 

विकासखंड जमुनहा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कथारा माफी में स्थापित हनुमान गढ़ी प्राचीन मंदिर गाट सं 782 क 0,821 हे व देवस्थन गाटा 596 गाटा743 गाटा 775 गाटा781गाटा 1647 गाटा183 गाटा1910 पर दर्ज है।जिसके पुजारी महाराज राम सागर दास ने बताया कि वह प्राचीन मंदिर हनुमानगढ़ी के नाम से प्रसिद्ध है हर वर्ष कई धार्मिक कार्यक्रम प्रांगण में होते हैं और वहां मेला भी लगता है जहां पर ग्राम प्रधान द्वारा अवैध तरीके से मंदिर के जमीन में पानी टंकी बनवाना चाहते हैं जबकि क्षेत्र लेखपाल द्वारा बताया गया कि पंचायत भवन के सामने पानी टंकी के लिए प्रस्ताव रखा गया है जहां पर नवीन प्रति ग्राम समाज की जमीन पड़ी हुई है जबकि प्रधान द्वारा जबरन मंदिर के जमीन में धार्मिक कार्यक्रम को बंद करने की नेयत से पानी टंकी बनवा कर जमीन को कम करना चाहते हैं इस संबंध में ट्रस्ट के अध्यक्ष पूर्व प्रधान रामकुमार वर्मा अन्य कमेटी के लोगों ने आपत्ति जताई है और प्रशासन से मांग किया है कि मंदिर ट्रस्ट के जमीन पर बिना कमेटी के सहमति से पानी टंकी के लिए मनमानी तरीके से प्रधान द्वारा किया जा रहा प्रस्ताव अवैध है और प्रशासन को अन्य जगह ग्राम समाज व नवीन पर्ती पर पानी का टंकी बनवाने का प्रस्ताव किया जाना उचित होगा मंदिर के ट्रस्ट के सदस्य पदाधिकारियों का कहना है कि वह मंदिर की निजी जमीन है और मंदिर के जमीन में कई धार्मिक कार्यक्रम होते हैं जहां पर टंकी बन जाने से धार्मिक कार्यक्रम करने में असुविधा होगी । जबकि ग्राम प्रधान धार्मिक अस्थल को नुकसान पहुंचाने के लिए पानी टंकी का प्रस्ताव करना चाहते हैं इस संबंध में क्षेत्र लेखपाल से बात किया गया तो क्षेत्र लेखपाल ने बताया कि ग्राम समाज की जमीन अतिरिक्त जगह पड़ी हुई है जहां पर प्रस्ताव किया जाना उचित होगा ।

Related posts

Leave a Comment