कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र में खून से सनी गठरी देखकर हलकान रही पुलिस
कर्नलगंज, गोण्डा। क्षेत्र के गोण्डा लखनऊ राजमार्ग स्थित बरगदी मोड़ के समीप रविवार को सड़क के किनारे झाड़ी में रक्त से सनी एक गठरी देखी गई। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे खोला तो उसमें खून से सने हुए कपड़े भरे हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक छोटी सी गठरी में एक नवजात (भ्रूण) बंधा हुआ था, जो पूरी तरह सड़ चुका था। पुलिस ने कार्यवाही पूर्ण करके उसे दफना दिया। उक्त सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बोरे में नाल व कपड़े आदि भरे हुए थे।