शंकर धाम आश्रम करनवाह में मंगलवार से कलश यात्रा के साथ श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ हुआप्रारम्भ

शंकर धाम आश्रम करनवाह में मंगलवार से कलश यात्रा के साथ श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ हुआप्रारम्भ

जयप्रकाश वर्मा

करमा सोनभद्र।

विकासखंड करमा के शंकर धाम आश्रम करनवाह में मंगलवार से कलश यात्रा के साथ श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ शुरू हुआ। यह महा यज्ञ सुग्रीवानंद जी महाराज के नेतृत्वमे शुरू हुआ । यज्ञ के शुरुआती दौर में विष्णु भगवान के पूजन के साथ यज्ञमंडप की परिक्रमा करते हुए 101 कलश लेकर कन्या एवं महिलाएं यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के बाद जल यात्रा के लिए राम सरोवर पर पहुची। जहा वरुण आदि देवताओं का आचार्य पंडित दया शंकर शुक्ला एवं सभी आचार्यों द्वारा वेद मंत्रोच्चारण के साथ पूजन करने के बाद जल लेकर यज्ञ मंडप पर पहुंचे ।इसके बाद पंचांग पूजन ,वास्तु मंडल, सर्वतो भद्र ,आदि देवताओं का आवाहन ,पूजन, पंचांग पूजन किया गया। आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ कार्यक्रम कराया गया।सुग्रीवा नंद जी महाराज के द्वारा काठ की लकड़ी को घर्षण कराकर अग्नि नारायण भगवान को प्रकट किया गया। यजमान डॉक्टर गोपाल सिंह, रविंद्र बहादुर सिंह, एवं संजय सिंह, के द्वारा यज्ञ मंडप एवं पूजन का कार्यक्रम सविधिकिया गया। कलश यात्रा के दौरान कर्मा ,पगिया , भर कवाह,करनवाह, आदि गांव के लोगों ने भाग लिया। लक्ष्मीनारायण यज्ञ मंगलवार से शुरू होकर 16 मई तक चलेगा। 16 मई को भंडारा का कार्यक्रम किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment