आज दिनांक 10 मई 2022 को सियाराम पुत्र झंनू गौतम निवासी रामनगर कंडा थाना कोतवाली मुर्तिहा जनपद बहराइच द्वारा थाना मोतीपुर आकर समय करीब 18:00 बजे सूचना दिया की उसका लड़का राजेश उम्र करीब 5 वर्ष अपनी चाची श्रीमती जुबा देवी के साथ अपने बुआ के घर क़स्बा मीहीपुरवा मे शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए आया था, दोपहर 12:00 बजे खाना खाकर खेलने लगा समय करीब 13:30 बजे कहीं गायब हो गया l सूचना मिलते ही मुझ थानाध्यक्ष द्वारा थाना स्तर पर पुलिस की टीमें गठित कर गुमशुदा लड़के राजेश की तलाश में तत्परता से लगाते हुये सोशल मिडिया पर फोटो प्रसारित कराया गया तथा कस्बा मीहीपुरवा गायघाट ऊर्रा रायबोझा गोपिया बैराज आदि स्थानों पर टीम द्वारा लगातार जनता से संपर्क कर इसकी फोटो का पहचान कराई गई तथा सभी बीपीओ ग्रुप में गुमशुदा का फोटो शेयर किया गया समय 19:30 बजे पुलिस टीम क़ो सूचना मिली कि एक लड़का चार-पांच वर्ष जो हरा शर्ट पहना है जोगनिया गांव में भटक रहा है उक्त सूचना पर तत्काल मुझ थानाध्यक्ष मय टीम द्वारा ग्राम जोगिनिया पहुंच कर लड़के को सकुशल लेकर आवेदक सियाराम को तथा अन्य परिजनो को बुलाकर बच्चे क़ो सुपुर्द किया गया l
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...