लखनऊ के अमीनाबाद में कल नगर निगम व अमीनाबाद पुलिस ने चलाया अतिक्रमण हटाओं अभियान आज रविवार को दोपहर से देर शाम तक पुरे अमीनाबाद लगा भीषण जाम
झण्डे वाले पार्क के चारों तरफ व फतेहगंज रोड पर फिर सजी दुकानें दूर दूर तक नही नजर आयी स्थानीय पुलिस मीडिया द्वारा बताने पर शाम को मौलवीगंज चौकी प्रभारी टीम के साथ निकले राउन्ड पर निकले तब यातायात व्यवस्था सभाली
अमीनाबाद फायर स्टेशन के सामने सड़कों पर चार पहिया व दो पहिया वाहनों के खड़े होने के कारण पैदल खरीददारी करने आने जाने वालों को हो रही असुविधा
वरिष्ठ संवाददाता सक्सेना की खास रिपोर्ट