*विधायक कुंवर सिहं टेकाम ने शासकीय उ.उ.मा.वि.कुसमी के बच्चों के साथ किया सूर्य नमस्कार।*
अमित श्रीवास्तव।
राजधानी भोपाल सहित प्रदेशभर में गुरूवार को सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उसी तारतम्य मे सीधी जिले के विकासखंड कुसमी के
शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी मे छात्र सूर्य नमस्कार को लेकर विद्यार्थीगण खासे उत्साहित दिखाई दिए। सभी की उपस्थिति मे शासकीय उ.उ.मा.वि.कुसमी के छात्रो के साथ धौहनी विधायक कुंवर सिहं टेकाम ने सूर्य नमस्कार किया है।
जहां विद्यालय प्रागंण मे उत्कृष्ट छात्रावास,कन्या शिक्षा परिषर ,माडल विद्यालय सहित उत्कृष्ट विद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने सूर्य नमस्कार में हिस्सा लिया है।सूर्य नमस्कार के बाद विधायक धौहनी विधायक ने छात्रो को योगाभ्यास की जानकारी एवं उसके फायदे बताते हुये स्वामी विवेकानंद जी के जीवन शैली पर प्रकाश डाला है।
सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में विधायक के साथ शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी के प्राचार्य पी पी सिंह ,पूर्व बीएमओ डॉक्टर आरबी सिंह ,पूर्व प्राचार्य डॉ ए एच अंसारी, प्राचार्य पी.के. पांण्डेय, मॉडल विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार सिंह, कुसमी जनपद पंचायत के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुंवर बहादुर सिंह आजाद, बीआरसीसी अंगिरा प्रसाद द्विवेदी ,वीईओ रवि दास ,सुरेंद्र साड़ियां अधीक्षक शिवमूरत चतुर्वेदी,राजेश पाण्डेय,पी एल टाडिया, कमलेश तिवारी,राहुल सिंह बघेल, रजनी जयसवाल के साथ विद्यालय के शिक्षक छात्र छात्राये उपस्थित होकर सूर्य नमस्कार किया है।