बैंकिग न्यूज
ईसानगर क्षेत्र की इंडियन बैंक शाखा रुद्रपुर के द्वारा खिचड़ी भोज एवं जन जागरूकता रैली का किया गया आयोजन ईसानगर खीरी।
तहसील रिपोर्ट
यज्ञराज मौर्य
लखीमपुर खीरी के विकासखंड ईसानगर के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा रुद्रपुर में इंडियन बैंक के द्वारा खिचड़ी भोज एवं जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ शाखा प्रबंधक आनंद कुमार सोनकर ने बच्चों तथा बुजुर्गों को खिचड़ी भोज कराया तथा वरिष्ठ शाखा प्रबंधक आनंद कुमार सोनकर व सहायक प्रबंधक देवेंद्र गिरी व अधिकारी आकाश कुशवाहा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा इस जन जागरूकता रैली में बैंक कर्मियों के द्वारा ग्राहकों को इंडियन बैंक के विभिन्न उत्पादों की जानकारी दी गई, इस दौरान शाखा के समस्त स्टाफ मौजूद रहे। इस आयोजन के संबंध में जब शाखा प्रबंधक आनंद कुमार सोनकर से बात की तो उन्होंने बताया इस रैली का उद्देश्य 555 दिन की एफडी पर 7 परसेंट का ब्याज वहीं सीनियर सिटीजन के लिए 555 दिन की एफडी पर 7.5 परसेंट ब्याज दिए जाने का प्रावधान है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने का कार्य भी हमारी शाखा बखूबी करती है एवं शाखा प्रबंधक ने सभी ग्राहकों को यह भी जानकारी दी की डिजिटल प्रोडक्ट को अधिक से अधिक प्रयोग करने का बल दिया जा रहा है और बचत खातों में पैसा जमा करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है साथ ही डिजिटल प्रोडक्ट इस्तेमाल करते समय होने वाली सावधानियों से भी जनता को अवगत कराया। इस मौके पर वरिष्ठ शाखा प्रबंधक आनंद कुमार सोनकर एवं सहायक प्रबंधक देवेंद्र गिरी एवं अधिकारी आकाश कुशवाहा सहित स्टॉप एवं क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति भी मौजूद रहे।