*हरिद्वार: 29 मार्च 2024*

*हरिद्वार: 29 मार्च 2024*

लोकसभा सामान्य निर्वाचन–2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शिता के साथ त्रुटिरहित सम्पन्न कराने हेतु सामान्य प्रेक्षक लोचन सेहरा तथा जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की मौजूदगी में मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन कलेक्टेट स्थित एनआईसी के वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम में सम्पन्न हुआ।

आयोग द्वारा निर्धारित पोर्टल पर द्वितीय रेंडमाइजेशन के माध्यम से 1892 मतदान पार्टियों का गठन किया गया। प्रत्येक मतदान पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी व एक–एक मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय, मतदान अधिकारी तृतीय शामिल हैं। द्वितीय रेंडमाइजेशन के पश्चात पोलिंग पार्टियां के गठन के साथ ही विधानसभा क्षेत्र भी आवंटित हो गए हैं। रेंडमाइजेशन के माध्यम से 383 माइक्रो ऑब्जर्वर भी चिन्हित किए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पर्दनाशीन बूथों पर महिलाओं की पहचान हेतु 566 महिला कार्मिकों को भी संबंधित क्षेत्रों की मतदान पार्टियों के साथ लगाया जाएगा।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, मुख्य शिक्षाधिकारी केके गुप्ता, प्रभारी जिला सूचना विज्ञान अधिकारी यशपाल सिंह, उप जिलाधिकारी मनीष सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment