विकास खंड जमुनहा के ग्राम पंचायत कुंडा के मजरा दमोदरा गांव में तीन तालाब बना हुआ है। जिसमें गाठा संख्या 393 ख / 0.227 हेयर में एक तालाब अवैध कब्जा दबँगाई ने कर रखा है। और तालाब के किनारे रह रहे साबित राम पुत्र राम चंद्र ने रातो रात 1 पेड़ शीशम और 1गुलर के पुराना पेड़ को काटकर गिरा दिया। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी जमुनहा सौरभ शुक्ला को दिया। और कार्यवाही करने के लिए नयाब तहसीलदार जमुनहा सुभम तिवारी व हलका लेखपाल रामपाल यादव अन्य राजस्व की टीम के पहुंचने पर पैमाइस करने लगे। गांव में जल निकासी तालाबों में न होकर सड़को पर जलभराव होने से अवैध कब्जा तालाब के चारो ओर किये हुए दबंगाइयों ने कर रखा है। वही नायब तहसीलदार जमुनहा ने सभी अवैध कब्जाधरियो को तीन दिन तक अवैध कब्जा को हटवा ले नही तो तीन के बाद धारा 67 के तहत बेदखली की कार्यवाही करते हुए जेसीबी से कब्जा किये हुए लोगो को हटाया जायेगा।
Related posts
-
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
गोंडा,
गोंडा,फुलवारी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 3 दिन चलने वाले... -
महाकुंभ यात्रा का किया जोशीला स्वागत
महाकुंभ यात्रा का किया जोशीला स्वागत हाथरस सादाबाद स्थानीय आगरा रोड स्थित अग्रसेन सेवा सदन...