इटियाथोक क्षेत्र में चोरों की मंडली सक्रिय एक घर को और बनाया निशाना विधवा महिला के घर की जमकर लूटपाट

इटियाथोक क्षेत्र में चोरों की मंडली सक्रिय एक घर को और बनाया निशाना विधवा महिला के घर की जमकर लूटपाट

दीवाल के सहारे इस घटना को दिया अंजाम सोने चांदी के आभूषण सहित अन्य और सामान लेकर फुर्र

रंजीत तिवारी

 

गोंडा इटियाथोक क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियां रो रही जनता सो रही पुलिस ज्ञात हो क्षेत्र में चोरों की बाढ़ आ गयी है एक से एक बड़ी घटना को अंजाम देकर यहां की लचर कानून व्यवस्था का सबूत दे रहे हैं जिससे आमजन भी इन चोरों के खौफ से सहमा हुआ है इसी तरह बीती रात थाना क्षेत्र स्थित बसालत पुर गांव में चोरों ने एक घर को और निशाना बनाया और जमकर लूटपाट की गृहस्वामिनी अलीमुन्ननिशा ने मीडिया को दिए गये बयान में कहा है कि घर के पीछे से दीवाल के सहारे चोर घर में घुस आये और घर में रखा सोने की झाला ,गले का हार नथुनी अगूंठी चांदी के पायल दो पतीला 70, किलो लाही सहित दो हजार नगदी चुरा ले गये वहीं जब इसकी जानकारी हुई तो पैरों तले उंगली खिसक गयी घर में रखे कपड़े इधर उधर बिखरे हुए थे जब घर के आसपास देखा तो खेत में बैग अटैची सहित अन्य और सामान बिखरे हुए थे गृस्वामिनी ने दिए गये बयान में यह भी बताया है वह एक विधवा महिला है पति की वर्षो पूर्व मौत हो चुकी है चोरों ने घर के पीछे दीवाल के सहारे इस बड़ी घटना को अंजाम दिया है

Related posts

Leave a Comment