*प्रेस नोट* *कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार*

*प्रेस नोट*

*कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार*

*दिनांक 29.03.2024*

 

 

*माननीय न्यायालय के आदेशानुसार कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर विष्णु अरोड़ा खन्ना नगर निवासी को 01माह के लिए किया गया जिला बदर*

 

*जनपद हरिद्वार की सीमा से जनपद बिजनौर की सीमा में छोड़ा गया*

 

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु लड़ाई झगड़ा लोगों को डराने धमकाने वाले पेशेवर अभ्यास अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के अनुपालन में मा0 न्यायालय द्वारा जारी आदेश के क्रम में अभियुक्त विष्णु अरोड़ा पुत्र रमेश अरोड़ा निवासी गली नंबर 5 खन्ना नगर कोतवाली हरिद्वार को प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार द्वारा अपर उपनिरीक्षक गम्भीर तोमर मय कर्म0गण के द्वारा टीम गठित कर माननीय न्यायालय से प्राप्त आदेश के अनुपालन में अभियुक्त को बाद आवश्यक कार्रवाई कर विष्णु अरोड़ा उपरोक्त को 29.03.2024 को जनपद हरिद्वार की सीमा से जनपद बिजनौर की सीमा में छोड़ा गया हिदायत दी गई की 01माह तक जिला हरिद्वार की सीमा के अंदर प्रवेश वर्जित है ।

मा0न्यायालय के आदेश का उल्लंघन हुआ तो नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

 

*नाम पता अभियुक्त*

1-विष्णु अरोड़ा पत्र रमेश अरोड़ा निवासी गली नंबर 5 खन्ना नगर कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार

 

*पुलिस टीम*

1-अपर उप निरीक्षक गंभीर तोमर

2-का01384 ताजवर चौहान

3-का0 मुकेश कुमार

Related posts

Leave a Comment