*40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ महिला समेत दो अभियुक्त गिरफ्तार*

*40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ महिला समेत दो अभियुक्त गिरफ्तार*

 

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

 

इटियाथोक पुलिस नें बुधवार को क्षेत्र के अलग-अलग गांव से एक महिला समेत दो अभियुक्तों को 20-20 लीटर अवैध कच्ची शराब गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है। प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था उक्त निर्देश के अनुपालन में बुधवार को मुख्य आरक्षी राकेश कुमार प्रजापति, संजय कुमार निषाद, बालेश्वर यादव, अजमेंदर कुमार व महिला आरक्षी मोनिका देवी क्षेत्र भ्रमण पर निकले हुए थे इसी बीच में मुखबिर खास के द्वारा जरिए दूरभाष सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ लोग चोरी छुपे अवैध कच्ची शराब बेचकर युवाओ एवं बुजुर्गों को नशे का आदी बना रहे है ।सूचना को संज्ञान में लेकर बताए गए नियत स्थान पर पहुंची पुलिस टीम नें विजय पुत्र गुल्ले राम निवासी अनेगी व सुगना पत्नी जियालाल निवासी पंडित पुरवा थाना इटियाथोक जनपद गोंडा को 40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध स्थानीय कोतवाली में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Related posts

Leave a Comment