चोरी के मोबाईल खरीदने वाला व चोरी करने वाले मोबाईल चोरों को पुलिस ने काबू किया, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 20 मार्च (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़ के दिशा निर्देशों पर एसपी आप्रेशनल करणवीर सिंह, एसपी हैडक्वाटर रमनीश कुमार चौधरी, एसपीडी प्रदीप संधू, डीएसपी अरूण मुंडन, डीएसपी बल्लुआना देहाती सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते नगर थाना 2 के प्रभारी मनिन्द्र सिंह, हैडकांस्टेबल रशदीप सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने मोबाईल चोरी करने वाले दो युवकों बिंदर सिंह उर्फ नन्नी पुत्र राजिंद्र सिंह वासी महंता डेरा नई आबादी व नन्ने पुत्र शोकत वासी यूपी हालाआबाद बनवारी दा डाबा रेलवे स्टेशन अबोहर व तीसरे आरोपी सुनील कुमार पुत्र मूलचंद वासी निहालखेड़ा को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 23, 19.3.24 भांदस की धारा 379, 411 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। तीनों को न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर की अदालत में पेश किया गया जहां से तीनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मामले की जांच जारी है।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी।