राहगीरों के दुश्मन बने हुए हैं ओवर लोड गन्ने से लदे ट्राले टूटे-फूटे रोड पर ले रहे हिचकोले जिम्मेदार काबू करने में असमर्थ
रंजीत तिवारी
गोंडा बलरामपुर चीनी मिल में पेराई सत्र शुरु होते ही ओवरलोड वाहनों का फर्राटे भरना शुरु हो जाता है क्षमता से अधिक गन्ने भरकर ये वाहन सड़क से गुजरने वाले राहगीरों के दुश्मन बने हुए है जिन पर ध्यान देने वाला कोई नहीं है
इसी तरह जिले के इटियाथोक क्षेत्र अन्तर्गत लखनी पुर मार्ग पर ओवरलोड गन्ने से लदे ट्राले व ट्रक से सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि कहीं इन जिम्मेदारो की तो मेहरबानी नहीं है और तो और क्षेत्र के विशुनपुर संगम व बाबागंज मार्ग पर ओवरलोड वाहनों को कोई रोकने वाला नहीं है हिचकोले लेते हुए यह वाहन राहगीरो के दुश्मन बने हुए है
स्टेशन रोड से लेकर हाइवे तक लोगों को इन वाहनों से डर लगा रहता है