*जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने की अपील राशन कार्ड धारकों से कि जो अपात्र हैं वह अपना राशन कार्ड सरेंडर कर दें*
रिपोर्टर विवेक मिश्रा धानेपुर
गोंडा
जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा एक सूचना मिला की जो राशन कार्ड धारक अपात्र हैं जैसे कि उनके चार पहिया वाहन हो उनके घर में कोई सरकारी सर्विस करता हो या उन्हें सरकारी पेंशन आता हो और जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव ने राशन कार्ड धारको से की अपील जो भी अपात्र हैं वह अपना राशन कार्ड लेकर जिला पूर्ति कार्यालय व संबंधित तहसील में कर दे जल्द से जल्द सरेंडर, अन्यथा की दशा में 24 रुपए प्रति किलो गेहूं की रिकवरी, व 32 रुपए प्रति किलो चावल की रिकवरी की जाएगी, 20 मई तक अपनी राशन कार्ड को जिला पूर्ति कार्यालय में सरेंडर कर दें वरना रिकवरी लगाई जाएगी तब इसमें किसी का दोस्त नहीं लगाना 20 मई के बाद रिकवरी शुरू कर दी जाएगी इसलिए आप सभी लोगों को बताया जाता है कि जल्द से जल्द राशन कार्ड को जिला पूर्ति कार्यालय में सरेंडर कर दें नहीं तो रिकवरी लगाई जाने पर बहुत झेलना पड़ेगा इसलिए हम आप लोगों को बता रहे हैं इसके लिए धन्यवाद