ग्राम पंचायत सचिव के मनमानी के चलते गरीब दिव्यांग परिवार टूटे आशियाने में रहने को मजबूर
गोण्डा:जहां एक तरफ प्रधानमंत्री द्वारा गरीब परिवारों को एक अदद छत देने की बात की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ ताजा मामला जनपद गोंडा के रूपईडीह विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत अन्नतपुर के मजरे राजाजोत ग्राम का है जहां के निवासी दिव्यांग माता प्रसाद की पत्नी बिट्टी रानी के द्वारा एक अदद आशियाने के लिए लगाया जा रहा सरकारी दफ्तरों के चक्कर। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि दिव्यांग की पत्नी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने के लिए ऑनलाइन भी करवाया गया था आवेदन।लेकिन ग्राम पंचायत सचिव मालिक राम सोनकर के द्वारा मनमानी करते हुए गलत तरीके से फर्जी रिपोर्ट लगाकर अधिकारियों को गुमराह किया गया जिससे प्रार्थीनी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया।और दिव्यांग का परिवार बलिदान कर टूटे-फूटे छप्पर के मकान में रहने को मजबूर है। अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर क्या गलत तरीके से फर्जी रिपोर्ट लगाने वाले पंचायत सचिव पर हो पाएगी कोई कार्यवाही या फिर ये कहे कि ग्राम पंचायत सचिव करता रहेगा मनमानी और मारता रहेगा गरीबों का हक बड़ा सवाल????
वही जब उपरोक्त काम को लेकर दूरभाष पर खंड विकास अधिकारी व शासन से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नहीं रिसीव हुआ
वहीं जब ग्राम पंचायत सचिव से दूरभाष पर बात किया गया उपरोक्त प्रकरण को लेकर तो साहब के तेवर सातवें आसमान पर नजर आये उन्होंने कहा की जो करना हो करलो।