अभी तो सिर्फ घर फूंका हूं आगे देखो और क्या करता हूं बीते दिनों खाजाजोत में हुई आगजनी में दबंग ने पीड़िता के घर जाकर कहीं यह बात थाने पर दी तहरीर लगाया आरोप
रंजीत तिवारी
गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भसमपुर मौजा खाजाजोत में बीते दिनों एक गरीब के आशियाने को भीषण आग ने अपने आगोश में ले लिया था आरोप के मुताबिक आग की चपेट में तीन भैंस बुरी तरह जल गई थी जिनका इलाज चिकित्सको दो्रा किया ही जा रहा है सहित घरेलू संसाधन भी राख के ढेर तब्दील हो गई थी अग्नि पीड़िता लीलावती को यह तक अंदाजा नहीं था कि इसके पीछे आखिर राज्य क्या है धानेपुर पुलिस को दी गई तहरीर में लिखे गये आरोप के मुताबिक गांव के ही दबंग रामनरायन बर्मा ने गरीब के फूस छप्पर को जला दिया था अग्निपीड़िता लीलावती ने समाचार पत्रों के माध्यम से यह आरोप लगाया है कि उक्त दबंग अपने सहयोगियों के साथ हमारे घर उस समय आया जब वो अपने जले हुए सामानों को इकट्ठा कर रही थी आरोप है कि अग्नि पीड़िता को अधजले सामानों को ना उठाने की बात कहकर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए उक्त दबंग ने किये गये अपने गुनाहों को कबूल डाला कहा कि अभी तो सिर्फ घर फूंका हूं आगे देखो क्या क्या होता है मीडिया पड़ताल में लीलावती बेहद गरीब है पति मेहनत मजदूरी कर किसी तरह अपने बच्चों का भरंणपोषण कर रहा है सपना था कि तीन भैंस को बेंच कर अपनी लड़कियों की शादी करेंगे परन्तु इस दबंग के भूचाल ने सबकुछ उलट पुलट कर रख दिया वहीं इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक थाना धानेपुर का कहना है कि तहरीर मिली है महिला बेहद गरीब है प्रकरण की जांच कर कार्यवाही की जायेगी