ग्राम अख्तियारपुर के समीप संचालित मुर्गी फार्म को बंद कराने की हुई मांग
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील व विकास खंड कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम अख्तियारपुर निवासी अमरनाथ मिश्रा ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि गांव के समीप ब्रम्हचारी स्थान है जो ग्रामीणों के आस्था का केंद्र है। उसी के बगल एक व्यक्ति ने पोलट्री फार्म का संचालन शुरू कर दिया है।जिसकी दुर्गंध से लोगों का जीना दूभर है। आरोप है कि कई बार मुर्गी फार्म संचालक से उसे अलग संचालित करने को कह चुके हैं, जिस पर वह अभद्रता करने पर उतारू हो रहा है। पीड़ित ने समस्या का निराकरण कराने की मांग की है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी हीरालाल का कहना है कि प्रकरण की जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।