लखीमपुर खीरी के संकटा देवी मंदिर के पास सदर विधायक से
एक दुकानदार से हुए विवाद के बाद प्रशासन आया हरकत में,
हटाया गया अतिक्रमण। स्कूटी से जा रहे सदर विधायक को एक
दुकानदार ने अनाप-शनाप बोला जिस पर विधायक भड़क गए
और आसपास फैले हुए सारे अतिक्रमण की शिकायत प्रशासन
से की। एसडीएम की अगुवाई में सीओ सिटी, कोतवाल मय फोर्स
के साथ मौजूद। रात 10:00 बजे से 11:00 बजे तक चला
अतिक्रमण हटाओ अभियान।