*रंगरेलियां मनाते धराए दो प्रेमी युगल*
*प्रताप गढ पट्टी*
सुनसान इलाके में रंगरलिया मनाते हुए पकड़े गए प्रेमी युगल पुलिस थाने लाकर पूछताछ के बाद के परिजनो के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार कोहड़ौर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती का प्रेम अमेठी जनपद के एक गांव से काफी अरसे से चला आ रहा था दोनों आज एक बाइक से पट्टी पहुंचे जहां पर सुनसान स्थान देखकर आपत्तिजनक स्थिति में नजर आए जिसकी जानकारी वहां से गुजर रहे लोगों ने पट्टी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने लाई पूछताछ के बाद दोनों को प्रेमी युगल को उनके परिजनों के हवाले पुलिस द्वारा कर दिया गया है इस संबंध में कोतवाल पट्टी से हमारी बात हुई थी उन्होंने कहा कि सूचना पर दोनों रंगरलिया मनाते हुए पकड़े गए दोनों के परिजन थाने बुलाए गए थे दोनों ने लिखित रूप से दे दिया है, और वह कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं इसलिए दोनों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
डॉ रवि कुमार तोमर