इटियाथोक क्षेत्र में रात की अघोषित विजली कटौती से मचा हाहाकार और जनता में रोष व्याप्त

इटियाथोक क्षेत्र में रात की अघोषित विजली कटौती से मचा हाहाकार और जनता में रोष व्याप्त

 

संवाददाता रती भान गोस्वामी इटियाथोक जनपद गोंडा

 

खबर है गोंडा के इटियाथोक का जहां भीषण गर्मी और मच्छर से परेशान जनता इन दिनों भीषण गर्मी हो रही है और मच्छर भी अपने बिलो से बाहर आ चुके है। रात में अघोषित विजली कटौती से इटियाथोक क्षेत्र के उपभोक्ता काफी परेशान है और उनमें रोष भी व्याप्त है। हफ्तों से स्थित बेहद खराब है और हर तरफ क्षेत्र में विजली के लिए हाहाकार मचा हुआ है। चाहकर भी विभागीय लोग खुद भी सटीक तरह से यह नही बता पा रहे है कि रात में कितने बजे विजली जाएगी और कितने बजे आएगी। रात में अनेक बार अघोषित विजली कटौती से लोगों का जीना मुहाल हो गया है और रातो की नींद गायब हो गई है। रोजाना रात में अनेक किस्तो में 4 से 6 घंटे तक विजली कटौती ग्रामीण क्षेत्र में हो रही है। फाल्ट या ओवरलोड के कारण यह कटौती और भी अधिक बढ़ जाती है। इसके चलते बिजली उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। हर साल की तरह क्षेत्र में बिजली की कटौती अब बढ़ गई है, बिजली के आने-जाने का रात्रि में कोई निर्धारित समय नहीं है, इससे लोग काफी परेशान व आक्रोशित हैं। बिजली कट जाने पर मच्छर भी लोगों को परेशान कर रहे हैं। गर्मी में बिजली की खपत बढ़ने के कारण भी कटौती अधिक हो गई है। गर्मी में रात्रि के समय इस अघोषित विजली कटौती से लोग काफी परेशान है। लोगो ने कहा कि भीषण गर्मी में रात के वक्त बार बार विजली आने जाने से नींद तक नही पूरी होती है और दिन में इस वजह से काफी परेशानी होती है और क्षेत्र के लोगो ने रात के वक्त निर्बाध विजली आपूर्ति की मांग उठाई है। जब बिजली की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है तभी बिजली की कटौती भी सबसे ज्यादा होने लगती है वहीं बिजली जरूरत पर मिलती नहीं है और बिल के लिए बिना नोटिस के लोगों के घरों के कने�

Related posts

Leave a Comment