*लखनऊ संवाददाता नबी अहमद इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल 

*लखनऊ संवाददाता नबी अहमद इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल

 

 

*नजर डालये मेहनती पुलिस आफिसर एसीपी साहब*

*लखनऊ के अमीनाबाद में जगह जगह पर खड़े टू व्हीलर वाहन जगह जगह पर अवैध पार्किंग का अड्डा*

 

 

 

लखनऊ का सबसे व्यस्त मार्केट अमीनाबाद होली रमजान को देखते हुए मार्केटो के अन्दर ई रिक्शा चालकों को चार पहिया वाहनों का आवन गवाहन बन्द कर दिया गया वहीं दूसरी तरफ ई रिक्शा चालक चार पहिया वाहन कैसरबाग से नजीराबाद के अन्दर आने वाली रोड श्रीराम रोड से अमीनाबाद के अन्दर आने वाली रोड फतेहगंज से गड़बड़ झाला अमीनाबाद के अन्दर आने वाले रास्तों के भी आवन गवाहन बना हुआ है कोई प्रवाह नहीं हम तो लाएगे चार पहिया वाहन ई रिक्शा वहीं अमीनाबाद थाने की टीम जाम को खत्म कराने में जुटी वहीं ई रिक्शा चालकों का आतंक अभी भी दौड़ते नजर आ रहे हैं पूरे शहर भर में बिना कागज बिना लाइसेंस के ई रिक्शा 75% ई रिक्शा फार्म अभी भी नही भरे गए हैं वही जाम का कारण बनते ही जा रहे हैं ई रिक्शा चालक भीड़ भाड़ के कारण लोगों के पर्स और समान होता है चोरी कारण जाम ब्रहस्पति वार की बजार हो य आम दिन नहीं खत्म होता यहां पर के जाम वहीं थाना कैंसरबाग मेहनती एसी पी पुलिस आफिसर नही दे रहे हैं अवैध पार्किंग बनाने वाले लोगों पर थाना कैसरबाग क्षेत्र नजीराबाद चौकी के सामने टाइटन घड़ी की दुकान के सामने लगाएं हुए हैं अपने टू व्हीलर वाहन डालये एसी पी साहब इन अवैध रूप से बनी पार्किंग पर जिनके कारण लग जाता है और इसी जाम के कारण होती है टप्पे बाजी लोगों का होता है मोबाइल और पर्स चोरी अब देखना वाली बात है क्या एसी पी कैसरबाग पुलिस आफिसर क्या करेंगे इन लोगो पर कार्यवाही और कसेगे अपना शिकंजा,

Related posts

Leave a Comment