बुजुर्ग को पत्नी व बेटे ने घर से निकाला
बुजुर्ग ने मुख्यमंत्री व डीसी से इंसाफ दिलाने की लगाई गुहार
अबोहर, 20 मार्च (शर्मा/सोनू): गांव पन्नी वाला की धर्मशाला में रह रहे गांव खुननकला निवासी बुजुर्ग हरबंस सिंह ने मुख्यमंत्री भगवंत मान, डीसी श्री मुक्तसर साहिब व एसडीएम मलोट को प्रार्थना पत्र लिखकर उसे इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है। हरबंस सिंह ने अपने प्रार्थना पत्र लिखा कि वह 82 वर्ष का है। उसकी पत्नी श्रवण कौर व पुत्र बलजिंद्र सिंह ने उसे घर से बाहर निकाल दिया है। इस समय वह पन्नीवाला धर्मशाला में रहकर लोगों के घरों में मांग कर गुजारा कर रहा है। हरबंस सिंह ने बताया कि वह बिमार रहता है इसलिए उसे घर से बाहर निकाल दिया गया है। अब उसे उसकी पत्नी व बेटा उसे गुजारे के लिए खर्चा भी नहीं दे रहे हैं। हरबंस सिंह ने मांग की है कि उक्त लोगों के खिलाफ कार्यवाई की जाये और उसे इंसाफ दिलाया जाये।
फोटो:3, बुजुर्ग हरबंस सिंह।