बहुत ही चिंतक है जलभराव की समस्या … थोड़ी सी बरसात में श्याम प्रेमी हो जाते निराश..

बहुत ही चिंतक है जलभराव की समस्या …
थोड़ी सी बरसात में श्याम प्रेमी हो जाते निराश..

गोंडा । शनिवार को सुबह थोड़ी सी बारिश क्या हुईं श्याम मन्दिर के सभी रास्ते जल भराव हो गए । श्याम मंदिर ट्रस्ट के मंत्री सुरेश भावसिंहका ने बताया कि ये दृश्य श्री श्याम मंदिर-गोण्डा के मुख्य द्वार का है । आज एकादशी का पावन दिन है, नाली और बरसात के गंदे पानी में पैर रखकर श्याम प्रेमी मंदिर में दर्शन हेतु आने को मजबूर हैं। विगत अनेक वर्षों से बरसात में पानी निकास की समस्या बनी हुई है, और इस समस्या के निराकरण हेतु शासन-प्रशासन, अधिकारी गण मंदिर आते जाते रहे हैं, परन्तु आज तक आश्वासन के अलावा मन्दिर को कुछ नहीं मिला । आज बारिश मात्र चंद मिनटों की हुई है, और मन्दिर के बाहर का दृश्य आपके सामने है। यहां पर मंदिर के अलावा हॉस्पिटल, स्कूल और आने जाने का रास्ता हर तरफ से पड़ता है मगर राहगीरों को आने जाने में बहुत ही दिक्कत होती है। श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विमलेश सिंघल ,गोविंद जालूका, अनिल मित्तल, परमानंद शर्मा, आशीष भावसिंहका , विशाल बंसल, अंकित लवी, शिवनाथ रस्तोगी और वहां पर यह रहें राहगीरों ने प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या का समाधान जल्द ही कराएं, जिससे बरसात में पानी बरसने पर जलभराव की समस्या ना हो ।

Related posts

Leave a Comment