*बड़े ही अकीदत के साथ निकाला गया सातवीं का आलम जुलूस*
*मोहम्मदी खीरी* नगर के मोहल्ला सरैया में दिन बुधवार 3:00 बजे निकाला गया सातवीं का आलम जुलूस मोहल्ले में भ्रमण करने के बाद मियांवाली मस्जिद होते हुए नवाब के फाटक के सामने से गुरुद्वारे के पीछे से एसडीएम बंगला के सामने मेन हाईवे पर आकर मंडी गेट होकर पूरी मंडी का भ्रमण करके रात 10:30 बजे होगा समापन मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद इलियास अली ने बताया कि आज सातवीं मोहर्रम यानी कि 26 तारीख आलम जुलूस नवमी मोहर्रम यानी 29 तारीख को आलम और ताजियों का जुलूस उसी रूटों पर निकाला जाएगा दसवीं मोहर्रम तारीख यानी 30 को मोहल्ले का भ्रमण करके मंडी रोड होते हुए हाईवे पर आकर गांव गरवापुर के लिए प्रस्थान करेंगे गरवापुर के कर्बला में 7:30 ताजियों को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा ताजिया दारों में मोहम्मद मजीद सूफी शरीफ मियां नौशाद था एडवोकेट शब्बीर मंसूरी सदाकत इरफान अली मोहम्मद अनीस लताफत मंसूर साबिर अली हमीद लियाकत रजी अहमद सानू शकील खान आदि तमाम लोग जुलूस में मौजूद रहे सुरक्षा की दृष्टिकोण से कस्बा चौकी प्रभारी दीपक राठौर आरती विशाल कुशवाहा पुनीत शिवम राणा रागवेंद्र आदि तमाम पुलिसकर्मी सुरक्षा में मौजूद रहे