नवागंतुक थाना प्रभारी करुणाकर पांडे ने संभाला पदभार*

नवागंतुक थाना प्रभारी करुणाकर पांडे ने संभाला पदभार*

 

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

 

 

 

नवागंतुक थाना प्रभारी करुणाकर पांडे ने इटियाथोक कोतवाली का कार्यभार संभाल लिया है। पदभार ग्रहण करने के उपरांत स्थानीय पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने सभी का परिचय प्राप्त किया। तत्पश्चात प्रभारी श्री पांडे ने कहा, कि कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखते हुए थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ मित्रवत व्यवहार किया जाएगा, इसके साथ ही निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से त्वरित न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। शासन के मंशा अनुरूप पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है और अनवरत आगे भी जारी रहेगी। अभियान को और तेजी से क्षेत्र में चला कर अराजक तत्वों के खिलाफ प्रभावी अंकुश लगाते हुए इनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पब्लिक के बीच समन्वय बढ़ाया जाएगा। उन्होंने पत्रकारों सहित क्षेत्र के लोगों से असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने में पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की। मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र तिवारी, नागेश्वर सिंह, सुशील कुमार द्विवेदी, आरपी तिवारी, रवि चतुर्वेदी, रंजीत तिवारी मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment