*विधायक ने अध्ययनरत परास्नातक छात्र-छात्राओं को बांटे टेबलेट*

*विधायक ने अध्ययनरत परास्नातक छात्र-छात्राओं को बांटे टेबलेट*

 

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

 

रामतीर्थ स्मारक महाविद्यालय इटियाथोक में रविवार को क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी उर्फ मुन्ना भैय्या ने महाविद्यालय में अध्ययनरत परास्नातक छात्र छात्राओं को टैबलेट बांटे। कार्यक्रम के पूर्व महाविद्यालय की छात्रा कामिनी गुप्ता, रिया, शिल्पी देवी सोनी कुमारी ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किए। महाविद्यालय की छात्रा आंचल, रीना, शालिनी, मानसी, अंशिका, अलीशा ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि का अभिवादन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी उर्फ मुन्ना भैय्या ने कहा सूबे की सरकार शिक्षा के प्रति बड़ा काम कर रहा है। उन्होंने बताया अध्यनरत छात्र छात्राओं को योगी सरकार ने तकनीकी सशक्तीकरण से जोड़ने के लिए सूबे के सभी कालेज महाविद्यालय में स्मार्ट फोन और टैबलेट को फ्री में छात्र छात्राओं को बांटे जा रहे है। जिससे छात्र छात्राओं को पेपरलेस शिक्षा के साथ आधुनिक शिक्षा से वह अपने आप को जोड़ सके। महाविद्यालय में अध्यनरत 87 छात्र छात्राओं को टैबलेट बांटे गए। महाविद्यालय के प्रबंधक मेजर डा अजय कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन कमलकांत शुक्ला ने किया। इस दौरान महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा भागीरथ मिश्रा, जनता इंटर कालेज के प्रबंधक प्रबंधक राम विलास मिश्रा एडवोकेट, बाल विद्या मन्दिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य पीड़ी मिश्रा, व्यापार मंडल अध्यक्ष महेंद्र जैन, सुरेन्द्र मिश्रा, राकेश शुक्ला, पूर्व प्रवक्ता गंगाधर तिवारी, डा हरीश कुमार शुक्ला, अतुल यादव, त्रिवेणी पांडेय, अनुराग मिश्रा, डा रामानन्द तिवारी, मंडल अध्यक्ष सतयव्रत ओझा सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment