*वोट ना देने से बौखलाए प्रधान ने पीड़ित की जमीन से निकाला रास्ता*

*वोट ना देने से बौखलाए प्रधान ने पीड़ित की जमीन से निकाला रास्ता*

 

*पीड़ित ने थानाध्यक्ष मोतीपुर से लगाई न्याय की गुहार*

 

*ब्यूरो रिपोर्ट राजीव कुमार सिंह बहराइच*

 

जी हाँ मामला उत्तर प्रदेश के बलहा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत राजापुर कला का है जहां पर वोट ना देने से प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार ने घनश्याम मिश्रा पुत्र संतराम के खेत से नाली की जगह पूरी चकरोड निकाल दिया जबकि नाली 1 मीटर पहले से थी जिस पर प्रधान ने 4 मीटर की चकरोड पटवा दिया इस पर जब पीड़ित मना करने गया तो प्रधान के मजदूर पीड़ित को मारने के लिए दौड़ा लिए इस पर पीड़ित ने थाना मोतीपुर में सूचना देकर न्याय की गुहार लगाई है जबकि उनके की जांच लेखपाल भी कर चुके हैं और उन्होंने इस मामले को गलत साबित किया है पीड़ित ने बताया सूचना देने के बाद आने से दो सिपाही भी जांच करके चले गए हैं अब देखना यह है आगे क्या कार्रवाई होता है यह तो वक्त ही बताएगा

Related posts

Leave a Comment