, *ब्रेकिंग न्यूज बहराइच*
*जनपद बहराइच के कोतवाली नानपारा से बड़ी खबर*
*कोतवाली नानपारा में चोरों के हौसले बुलंद पुलिस रही ना काम और चोरों का है बोलबाला।*
जनपद बहराइच के पावर हाउस मटेरा के संविदा कर्मी इंद्रजीत सिंह पुत्र गिरधारी सिंह निवासी गौरव धनौली में रहता है जो कि बिजली चेकिंग करने अपने कई साथियों के साथ हुसैनी पुरवा में गया था जो कि कुछ दबंगों के द्वारा संविदा कर्मियों से मारपीट हो गया जिस की तहरीर संविदा कर्मी ने कोतवाली नानपारा में पहुंच कर दिया था सूत्रों के मुताबिक मिली खबर की उसी मामला को लेकर कोतवाली नानपारा में सुलह समझौता हो रहा था और इंद्रजीत सिंह की गाड़ी कोतवाली नानपारा के अंदर खड़ी थी कोतवाल साहब के गाड़ी के बगल में जब थोड़ी देर बाद सुलह समझौता कराकर इंद्रजीत सिंह बाहर निकले तो उनकी बाइक गायब हो गई थी काफी पूछताछ व पता करने पर पता नहीं चला इस जानकारी को एसएचओ साहब को अवगत कराया गया तो ऐसा तो एस एच ओ साहब ने आश्वासन देकर भेज दिया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है और सबसे बड़ी बात तो यह है की अगर कोतवाली नानपारा से गाड़ी चोरी होने लगे अगर पुलिस स्वयं सुरक्षित नहीं है तो जनता का क्या हाल होगा अब देखना यह होगा कि शासन व प्रशासन इसी तरह अगर मौन बैठा रहा तो जनता का क्या होगा।
*जनपद बहराइच से संवादाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*