गोंडा,विपक्षीगण ने किया महिला को घायल थाना उमरीगंज बेगमगंज का है । दिनांक 11। 3। 2024 को दो-दो बच्चों के विवाद को लेकर विपक्षी ढोढे प्यार भगवती नंदे भगवती चुरपुन्नी भगवती डिप्टी मंगरे लोटन मगरे लक्की बादल आज लोग जो की ग्राम भेलापुरवा बदले थाना उमरी बेगमगंज के मूल निवासी हैं मेरे घर में घुसकर मां बहन की भद्दी भद्दी गाली देते हुए जान से मारने की नियत से लोहे के तार एवं हसिया से मेरी पत्नी बिट्टू पर वार कर दिए। जिससे सिर फट गया एवं बेहोश होकर गिर गई तभी मेरी पत्नी को बचाने के लिए मेरी माता गई तो उसे भीउक्त लोग राड से मार कर हाथ तोड़ दिया एवं जानलेवा हमला कर दिया जैसे कि हमारी माता के शरीर पर काफी चोट आई है हमारा परिवार सहमा और जाल माल का खतरा बना हुआ है। प्राथिनी ने एसपी कार्यालय पर तहरीर दिया है। मीडिया प्रभारी ऋषभ मिश्रा
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...