बेलगाम थाना अध्यक्ष बी•एन सिंह के बिगड़े बोल ज्यादा बोलोगी लिख दूंगा मुकदमा।

, बेलगाम थाना अध्यक्ष बी•एन सिंह के बिगड़े बोल ज्यादा बोलोगी लिख दूंगा मुकदमा।

सहदुल्लानगर ,देवीपाटन मंडल बलरामपुर के सादुल्लाह नगर थाना क्षेत्र से सामने आ रही है

जहां पर बेलगाम भ्रष्ट थाना अध्यक्ष बृजनंदन सिंह के करतूत की दास्तान आपने पहले भी सुनी होंगी और आज आप को एक नए कारनामो को आपको सुनाते और दिखाते है ग्राम ब्रह्मोस मतई डीह निवासिनी लक्ष्मी देवी के साथ कुछ लोगो ने बीते दिनांक शराब के नशे में 02/02/24 को छेड़छाड़ व मारपीट की घटना कारित की गई थी जिसकी सूचना जब पीड़िता लक्ष्मी थाने पर देती है तो थाना अध्यक्ष बृजनंदन सिंह द्वारा पीड़िता पर ही क्रास एफ आई आर 323 504 506 मैं मुकदमा पंजीकृत कर दिया जाता और वहां से गाली गुप्ता देकर भगा दिया जाता है इसके उपरांत अपने भाभी को न्याय दिलाने के लिए उसकी नंद अंजन चौहान ने योगी सरकार की महिला सशक्तिकरण नीतियों को देखते हुए बीड़ा उठाया तो लेकिन उसे क्या पता था कि जिन नीतियों का सरकार मिशन शक्ति का दम भरती है उसको न्याय दिलाने में उसका दम निकल जाएगा आज पीड़िता न्याय के लिए दर – दर भटक रही है लेकिन अभी तक दोषियों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई । मीडिया प्रभारी ऋषभ मिश्रा

Related posts

Leave a Comment