*ग्राम पंचायत नगला मान में पंचायत घर व गांव में विकास को लेकर ग्रामीण बैठे धरने पर*
*गांव में पहुंची डीपीआरओ ने ग्रामीणों व प्रधान से बोले कड़े बोल*
हाथरस / विकासखंड हाथरस की ग्राम पंचायत नगला मान में पिछले चार दिनों से ग्रामीण गांव में विकास न होने के कारण व पंचायत घर न बनने के कारण और पंचायत घर की जमीन गलत जगह चुनने के कारण बैठे धरने पर
पंचायत भवन बना गाँव में विकास का रोडा
ग्रामीण विकास न होने के कारण और पंचायत घर न बनने के कारण बैठे धरने पर
वही मौके पर पहुंची हाथरस डीपीआरओ ने प्रधान से कहा कि मैं तुम्हारे धरने को देखने नहीं आई हूं मैं आपके कार्यकाल में कार्य की जांच करने आई हूं
और इस धरने से कुछ नहीं होना
डीपीआरओ ने एक बात भी ना ग्रामीणों की सुनी ना प्रधान की और चली गई
डीपीआरओ ने ग्रामीणों व प्रधान से बोले कड़े बोल
जिससे आक्रोशित होकर
डीपीआरओ के सामने ग्रामीणों ने प्रशासन व डीपीआरओ के मुर्दाबाद के लगाए नारे
मौके पर मौजूद प्रधान पति द्वारा बताया गया कि हमारे प्रधान बनने के बाद हमारे बिना बताए सचिव द्वारा खाते से रुपए निकाले गये जब हमको पता चला तो हमने इसकी शिकायत भी की ओर कई जगह अधिकारियों को ज्ञापन भी दिए लेकिन अब हम पर ही पैसे निकालने का आरोप लगाया जा रहा है जबकि हम निर्दोष हैं हमें फसाया जा रहा है और कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाए बिना वजह झूठा आरोप न लगाया जाए और गांव में पंचायत घर का निर्माण कराया जाए और विकास कार्य किए जाएं
प्रधानपति कीकी वाइट:-
ग्रामीण की वाइट;-
हाथरस से अर्जुन सिंह ब्यूरो रिपोर्ट