Slug : एंबुलेंस की सहायता से चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
हैडर : एंबुलेस की सहायता लेकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अरेस्ट
दुकानों के शटर काटकर चोरी का माल एंबुलेंस की सहायता से पार करने वाला गिरोह गिरफ्तार
गिरोह के मास्टरमाइंड समेत पांच लोगों को अरेस्ट कर भारी मात्रा में माल बरामद
गिरोह की गिरफ्तारी के साथ वारदात में स्तेमाल होने वाली एंबुलेंस भी बरामद
लखनऊ शहर में पुलिस की आंखों में धूल झोंककर एंबुलेस की मदद से माल लेकर होते थे रफूचक्कर
मड़ियांव पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मास्टरमाइंड समेत 5 को किया अरेस्ट
एंकर : लखनऊ शहर में सड़कों पर घूम रही एंबुलेंस किस घटना को अंजाम देने की फिराक में है, इस बात की खबर खुद मरीज और तीमारदार को नहीं है… लेकिन पुलिस ने एक ऐसी घटना का खुलासा करते हुए एंबुलेंस चालक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की… इसके साथ ही एक एंबुलेंस और चोरी किया हुआ भारी मात्रा में माल भी बरामद किया है।
वियो : स्क्रीन पर दिख रहे लोगों को देखिए, ये वहीं शातिर चोर हैं जो शहर के चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे थे… इस दौरान पुलिस की नजरों से छिपाकर बड़ी आसानी से ले जा सके उसके लिए एंबुलेंस की सहायता ली जाती थी… आरोपियों के पीछे खड़ी यह एंबुलेंस चोरी का माल लेजाने में सहायता करती थी… बहरहाल पुलिस ने खुलासा करते हुए सुशील कुमार उर्फ अनिल कुमार, सैफ अली, सचिन, मनीष कुमार और मोहम्मद साजिद उर्फ संजय को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है… अब लखनऊ के मड़ियांव की पुलिस इस गिरोह के अन्य साथियों की तलाश करने में जुटी है… यह शातिर चोर अपने साथ अवैध असलहा भी साथ रखते थे, अगर कहीं गोली चलानी पड़े तो उससे भी पीछे नहीं हटते थे… सुनिए खुलासे पर एडीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर शंकर से खास बात चीत।।
टीटी : अभिजीत आर शंकर, एडीसीपी नॉर्थ, लखनऊ