सांसद ने बताया कि हम सभी लोग मंदिर बनवाने का संकल्प लें महर्षि के नाम का लोग गलत फायदा उठा रहे इस स्थान के लिए नहीं कर रहे कोई काम हम स्थान हीना अब इस जन्म स्थान पर सामग्री का हुआ विकास के लिए आएंगे केसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह महर्षि पतंजलि के प्रांगण में गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ आ पहुंचे उन्हें महर्षि पतंजलि स्थान पर सभी स्थानीय लोगों को आगे आकर इस के विकास में योगदान देने की जहां शपथ दिलाई वहीं महर्षि पतंजलि के नाम का उपयोग करने वाले बाबा रामदेव नाम का उपयोग करने का प्रश्न चिन्ह खड़ा किया हैlकैसरगंज सांसद ने कहा पतंजलि की जन्मस्थली गोंडा जनपद में है, जबकि महर्षि के नाम का उपयोग बाबा रामदेव कर तमाम धनसंपदा बना लिए हैं पर इस जन्मस्थली के तरफ कोई भी विकास कार्य नहीं किया, पतंजलि के विकास के लिए स्थानीय लोग आगे आएं इस मौके पर उपस्थित लोगों से उन्हें हाथ उठाकर कर शपथ दिलाई पतंजलि के जन्मस्थली को विकसित करने में सभी सहयोग करेंगे बताया हर व्यक्ति को कम से कम एक दुधारू पशु अवश्य रखना चाहिए जिससे शारीरिक व मानसिक और आर्थिक विकास सभी का हो पतंजलि का घी व उत्पाद किसानों के लिए नुकसानदायक बताएं , पतंजलि सामान के उपयोग पर सांसद बोले कभी भी पतंजलि का उत्पाद नहीं प्रयोग करते उनका कहना है 1 किलो घी तैयार करने में 30 किलो दूध लगता है तथा मेहनत मिलाकर करीब 1500 का खर्च आता है बाबाजी का घी 550 में बिकता है जबकि दिल्ली में गाय का घी ₹2000 किलो बिक रहा है इससे किसानों को नुकसान हो रहा है उन्होंने बाबा रामदेव के शिष्य/गुरु भाई बालकृष्ण के द्वारा मोबाइल पर वार्ता कर अपने घी के बारे में चर्चा करने पर वह घी के फेर पास तो नहीं कर रहे हैं पर आचार्य बालकृष्ण के मोबाइल पर वार्ता के बाद से उनको रात भर नींद नहीं आई सुबह हम पतंजलि के उपेक्षित जन्मस्थली पहुंचकर इसके कायाकल्प सहित विकास करने के लिए प्रयास शुरू किया बालकृष्ण के फोन ने हमें जगाया है अभी तक हमारा खुद सो रहे थे पर उन्होंने जगाया है और आप लोग भी इसमें योगदान करें ,जैसा कि मालूम है तरबगंज विधायक भारतीय जनता पार्टी प्रेम नारायण पांडे ने पर्यटन विभाग को एक पत्र लिखकर महर्षि पतंजलि के विकास में योगदान देने की बात भी प्रयास शुरू किया था जिसमें जन्मस्थली के विकास के लिए पत्र पर्यटन विभाग को भेज चुके है महर्षि पतंजलि के इस जन्मस्थली पर विकास सहित अन्य संभावनाओं को लेकर कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने उपेक्षित स्थल पर मौजूद मंदिर समाधि स्थल तक समर्थकों साथ जाकर देखा तथा हर संभव सहयोग सभी करें सभी से अपील किया, सांसद के इस प्रयासों का चारों तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है स्थानीय लोगों की माने महर्षि पतंजलि का यह स्थान ऐतिहासिक व पुरातन है किसी भी सरकार ने या जनप्रतिनिधि अभी तक ध्यान नहीं दिया है केसरगंज सांसद का या प्रयास रंग लाएगा उनके द्वारा जनपद सहित विभिन्न जगहों के मंदिरों का जीर्णोद्धार बीते दिनों में कराया जा चुका है कैसरगंज सांसद के द्वारा माल पतंजलि मंदिर के प्रांगण व समाज स्थल पर बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवा भाजपा नेता धर्मेंद्र पांडे जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि महेन्द्र सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष रामचंद्र यादव डॉक्टर अजय मिश्रा शशबिंद सिंह डॉ बीएल सिंह डॉक्टर नवीन सिंह सुल्तान सिंह सांसद प्रतिनिधि सोनू सिंह सुशील पांडेय संजय श्रीवास्तव आजाद विक्रम मोनल सिंह छोटकउ सिंह बीएल सिंह सहित तमाम स्थानीय लोग मौजूद रहे सभी सांसद के इन प्रयासों को आगे बढ़ाने का संकल्प लियाl
Related posts
-
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
गोंडा,
गोंडा,फुलवारी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 3 दिन चलने वाले... -
महाकुंभ यात्रा का किया जोशीला स्वागत
महाकुंभ यात्रा का किया जोशीला स्वागत हाथरस सादाबाद स्थानीय आगरा रोड स्थित अग्रसेन सेवा सदन...