रसोइया की अनियमित नियुक्ति पर उठे सवाल,हुई शिकायत
कर्नलगंज, गोण्डा। विकासखंड के अन्तर्गत ग्राम बुढ़वलिया निवासी विनय मौर्य ने खंड शिक्षा अधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि प्राथमिक विद्यालय/उच्च प्राथमिक विद्यालय बुढ़वलिया में एक व्यक्ति का एक बच्चा पढ़ रहा है और वह पति-पत्नी दोनों लोग विद्यालय में रसोईया के पद पर कार्यरत हैं, जो नियम विरुद्ध है। उन्होंने प्रकरण की जांच कराकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी सीमा पाण्डेय का कहना है कि प्रकरण संज्ञान में है जांच कराकर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।