लखीमपुर खीरी

लखीमपुर खीरी

 

लापता युवती की तलाश में नहर में पुलिस की जद्दोजहद जारी। पंपिंग सेट से नहर का पानी सुखाकर आज बुलडोजर लेकर पहुंची पुलिस। बुलडोजर से नहर की जगह-जगह पर खुदाई कर युवती के शव की जा रही तलाश। थाना प्रभारी अजीत कुमार व चौकी प्रभारी लल्ला गोस्वामी पुलिस बल के साथ मौजूद। युवक और युवती एक साथ लापता होने के बाद युवक का नहर में मिला था शव। नहर में युवक का शव मिलने के बाद लगातार नहर में तलाश करने की पुलिस की जद्दोजहद जारी थाना खीरी ओयल चौकी क्षेत्र का मामला।

Related posts

Leave a Comment