*ब्रेकिंग न्यूज रामगांव बहराइच*
*बहराइच के थाना रामगांव प्रभारी निरीक्षक ने किया गांवों में होलिका दहन करने का स्थान*,,,
*आज दिनांक23/02/2023 को बेहटाभया. फतेहपुर. नरहरगोन्डा. सरपतहा. तथा तमाम गांवों मे होलिका जलाने की जगहों का किया निरीक्षण*,,,,,
*प्रभारी निरीक्षक अपने दलबल के साथ थाना क्षेत्र के सभी गांवों में कर रहे हैं शक्ति के साथ निरीक्षण*,,
*गांव में ग्राम प्रधान व.गांव में समभ्रांत लोगों से सहयोग करने की की अपील प्रभारी निरीक्षक ने यह भी बताया की अगर कोई ब्यक्ति सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की तो उस पर कठोर कार्यवाही की जायगी*,,,,
*आने वाले होली का पर्ब शान्ति तथा खुशी से मनाने की भी कि अपील*,,,,