फर्जी तरीके से सीधी जिला के कुसमी जनपद पंचायत डेवा का पैसे निकालने का सचिव एवं सरपंच एवं रोजगार सहायक पर लगा अरोप
मामला कुसमी जनपद पंचायत के देव के सरपंच हरेराम सिंह सचिन आसाराम पटेल व रामनरेश साकेत रोजगार सहायक माया पटेल
डेवा पंचायत के सरपंच एवं सचिव के द्वारा विपिन पटेल को लिखित में सार्वजनिक नाडेप का काम दिया गया था जो विपिन पटेल के द्वारा सार्वजनिक नाडेप का काम कराया गया सामग्री खुद की लागत से 90000 लग चुकी है जो सहायक सचिव माया पटेल मास्टर रोल अपने सगे संबंधी के खाते में पैसे डालकर निकाल लिया गया और पदार्थ का पैसा सचिन आसाराम पटेल व रामनरेश साकेत एवं सरपंच हरिराम सिंह के द्वारा निकाल लिया गया सरपंच सचिव एवं उप सरपंच के साथ बैठकर लिखित प्रमाणीकरण दिया गया था की पटेल जी अगर मैं अपने दिए हुए डेट पर पैसे नहीं देता हूं तो मेरे ऊपर F.I.R.कर देना लेकिन पूरा पेमेंट सचिव एवं सरपंच के द्वारा निकाल लिया गया और विपिन पटेल जी का पेमेंट नहीं दिया गया इसी प्रकार ग्रामीणों के द्वारा कई मामले सामने आई जिसमें एक मामला 5 से 6 लख रुपए सौर पैनल के लिए कुछ राशि इस प्रकार की र आदिवासियों के मोहल्ले के लिए जहां लाइट नहीं है बच्चे पढ़ नहीं पाते लेकिन वहां 1 भी वितरण नहीं किया गया सौर पैनल 25000 के डर से निकल गया इसी प्रकार गरीब आदिवासी मजदूर मजदूरी करते हैं तो मजदूरी नहीं दी जाती इसी तरीके से पैसे निकाल लिया जाता है जनता द्वारा भी C O ज्ञापन सोपा गया था को को