SUNNY Haridwar
News 8791204683
रवासन नदी में निर्धारित सीमा से बाहर किया जा रहा अवैध खनन।
वन क्षेत्राधिकारी ने निरीक्षण कर उच्चाधिकारियों को लिखा पत्र। लेकिन वन विकास निगम को नही मिला पत्र।
लालढांग। संवाददाता। वन विकास् निगम द्वारा रवासन नदी मे कराये जा रहे खनन चुगान मे एक बार फिर अवैध खनन अपने चरम पर है। वन विभाग टीम और ई सी द्वारा सर्वें के दौरान निर्धारित सीमा से बाहर जाकर खनन किया जा रहा है जिसकी शिकायत पर मौके पर पहुँचे वन क्षेत्राधिकारी चिड़ियापुर हरीश गैरोला ने रवासन नदी द्वितीय के खनन क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर उच्च अधिकारियों को पत्राचार कर अवगत कराने की बात कही। उन्होंने बताया है कि मानकोनुसार 1.5 मीटर गहराई तक खनन चुगान किया जाना है। लेकिन नदी तल से पानी तक खनन चुगान किया जा चुका है। और खनन श्रमिको द्वारा नदी में निर्धारित सीमा से बाहर प्रतिबंधित वन क्षेत्र में कुछ स्थानों पर खनन कार्य किया गया।जिसके लिए वन विकास निगम के लौंगिंग अधिकारी को तत्काल संज्ञान लेने के लिए कहा गया है।
वन विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक शेर सिंह ने बताया कि वन विभाग की ओर से कोई पत्र प्राप्त नही हुआ है लौंगिंग अधिकारी हरिद्वार तत्काल जांच कर रिपार्ट मांगी गई है।
इनसेट- जिलाधिकारी हरिद्वार के आदेशानुसार रवासन और कोटवाली नदी में करीब 274 हैक्टेयर क्षेत्र से लगभग 888095 घन मीटर यानी 1776196 टन खनन चुगान किया जाना प्रस्तावित है जिसमें बीते तीन माह में करीब 60% खनन चुगान निकासी हो चुकी है। लेकिन यदि नदी का स्थलीय निरीक्षण देखा जाए तो निर्धारित मात्रा से तीन गुना खनन किया हो चुका है। जो अपने आप में बड़ा सवाल खड़ा करता है।