*_OEL

*_OELचौकी के लखीमपुर-सीतापुर हाईवे राज्य मार्ग पर सरैयां गाँव के निकट सीतापुर से लखीमपुर की तरफ जा रही कार को अनियंत्रित तेज रफ़्तार ट्रक ने पिछे से मारी जोरदार टक्कर कार बीच मे फंसकर हुई क्षतिग्रस्त कार में सवार चालक व कार के पीछे सीट पर बैठी महिला होम्योपैथी ङाक्टर रिचा सिंह निवासी लखीमपुर जोकि पलिया कलाॅ गोविन्द नगर में पोस्टिंग है! दोनो लोग सुरक्षित_*

 

*_आस-पास के लोगों बताया हाइवे पर सरैयां गाँव के निकट सरकारी लिप्टीस के पेङों का संकेतक नही लगा था बिना बैरिकेटिंग रस्सा के सहारे हो रहा था लिप्टीस पेङों का कटान हाइवे पर अचानक रस्सा खिंचते ही पहले पिकअप ने मारी पावर ब्रेक फिर कार ने मारी ब्रेक फिर अनियन्त्रित तेज रफ्तार ट्रक ने कार में पिछे मारी जोर दर टक्कर वही दोनों वाहनों के बीच फँसकर कार हुई क्षतिग्रस्त वहीं घटना सुचना पर ओयल पुलिस चौकी पर तैनात राजेश्वर दीवान ने मय स्टाप के पहुंचे दौङाकर ट्रक चालक को धर दबोचा वहीं तीनों वाहनों को लिया अपने कब्जे में_*

Related posts

Leave a Comment