बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस
श्री रामलाल शर्मा विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल में संरक्षक रमेश कुमार शर्मा ने किया ध्वजारोहण
छोटे बच्चों ने अपना सांस्कृतिक कार्यक्रम दिखाकर लोगों का जीता दिल
बहराइच/ आज संपूर्ण भारतवर्ष 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का 75वां पावन पर्व बड़े ही धूमधाम से मानाया जा रहा है,वही मटेरा स्थित श्री रामलाल शर्मा विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल में विद्यालय कमेटी संरक्षक रमेश कुमार शर्मा ने बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ ध्वजारोहण किया । ध्वजारोहण के बाद विद्यालय के नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नाटक देश गीत कव्वाली गजल आदि के साथ उपस्थित बच्चों व अभिभावकों का मनमोहा । थाना प्रभारी मटेरा परमानंद तिवारी अपने दल बल के साथ विद्यालय प्रांगण में पहुंचकर प्रांगण की शोभा बढ़ाएं इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान बांकेलाल के द्वारा विद्यालय को दो सोलर लाइट उपहार में भेंट किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक रामचंद्र वर्मा व प्रधानाचार्य प्रदीप वर्मा के द्वारा संचालित करने का कार्य किया गया। इस अवसर पर कामरान सर, विवेक सर, धर्मेंद्र सर, विमल सर, राहुल सर, प्रेमनाथ मिश्रा, रुद्र सेन सर ,रुखसार मिस, अनीता मिस, कोमल मिस,तसलीम मिस,आशा मिस, नंदनी मिस,मैनाज मिस, के साथ जयजयराम वर्मा, हरिशचंद्र जयसवाल, वारिस अली, अतुल तिवारी, इस्माइल अंसारी, बुधराम वर्मा, ओमप्रकाश पांडेय, पुनीत मिश्रा,जेपी यादव, अल्का मिश्रा,अनुशका मिश्रा,नीतू पाठक, सुनैना शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक निर्धन सिंह के साथ हजारों महिला पुरुष उपस्थित रहे।
जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट