उत्तर प्रदेश के जनपद
पीलीभीत जिले से इस वख्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बिलसंडा विकास खण्ड के गांव गौहनिया में 90 वर्षीय वृद्ध महिला देवकी छ्प्परपोश मकान में रहती थी, देर रात छप्परपोश मकान में भीषण आग लग गई और वृद्ध महिला उसी आग की चपेट में आकर जिंदा जल गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस समेत मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची और आग पर बमुश्किल काबू पाया। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वृद्ध महिला आग में जल रही है। जानकारी के अनुसार गरीबी के चलते महिला भीख मांगकर अपना गुजर बसर करती थी। कहीं न कहीं छप्परपोश मकान में लगी आग से जिंदा जली महिला भृष्ट सिस्टम पर सवाल खड़े कर गई। सरकार की तरफ से गरीब परिवार के लिए चलाई जा रही आवास योजना का लाभ महिला को नहीं मिला। अगर महिला को आवास मिला होता तो शायद इस तरह से तड़फ तड़फ कर महिला को जान नहीं गवानी पड़ती।बिलसंडा पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है कि आखिर आग किन कारणों से लगी है।
इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ चैंनल के जनपद पीलीभीत के क्राइम रिपोर्टर संबाददाता महेंद्र कुमार की रिपोर्ट