*थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा फ्लिपकार्ट डिलिवरी ब्यॉय से सांठगांठ कर डिलिवरी हेतु आये मोबाइल फोन का फर्जी बिल बनाकर धोखाधडी करने वाले युवक को किया गिरफ्तार*

*थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा फ्लिपकार्ट डिलिवरी ब्यॉय से सांठगांठ कर डिलिवरी हेतु आये मोबाइल फोन का फर्जी बिल बनाकर धोखाधडी करने वाले युवक को किया गिरफ्तार*

 

 

 

 

हाथरस से अर्जुन सिंह

 

हाथरस/आपको बतादे कि दिनांक 17.01.2024 को महताब आलम पुत्र मो0 मुस्तफा द्वारा थाना हाथरस गेट पर लिखित तहरीर के माध्यम से थाना हाथरस गेट पर सूचना दी कि वह फ्लिपकार्ट कम्पनी मे एक्जीक्यूटिव के पद पर जनपद हाथरस मे नियुक्त है । दिनांक 07.01.2024 को अभिषेक कुमार (जो फ्लिपकार्ट में डिलिवरी ब्यॉय का कार्य करता है) द्वारा डिलिवरी हेतु कुछ पैकेट्स (पार्सल) लेकर गया था, जिसका मोबाइल नम्बर बंद आ रहा है तथा पैकेट्स को लेकर वापस भी नही आया है । जिसके सम्बन्ध मे थाना हाथरस गेट पर सुसंगत धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत किया गया था ।

 

उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री निपुण अग्रवाल द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी कोतवाली नगर को निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम मे थाना कोतवाली सदर पुलिस द्रारा सर्विलांस की टेक्निकल एड की सहायता से उक्त अभियोग मे प्रकाश मे आये एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है ।रोहित कुमार पुत्र श्री सुरेश चन्द उम्र करीब 25 वर्ष नि0 ग्राम मधुपुरी थाना विछवा जिला मैनपुरी

जिसके कब्जे से एक मोबाइल vivo v29 एवं दो फर्जी बिल बरामद हुए है ।

 

*पूछताछ का विवरण*- गिरफ्तार अरोपी रोहित द्वारा पूछताछ मे बताया कि उसके द्वारा जनपद फिरोजाबाद मे पूर्व मे फ्लिपकार्ट कम्पनी मे कार्य करता था । जिससे वह डिलिवरी एजेंट्स नामजद आरोपी अभिषेक उपरोक्त के सम्पर्क में आ गया था । नामजद आरोपी अभिषेक उपरोक्त से डिलिवरी हेतु आये फोन ले लेता था तथा उन फोनो का फर्जी बिल बनाकर सस्ते दामो मे बेच देता था, जो रुपये मिलते थे उनको आपस में बराबर बराबर बांट लेते थे । अभियुक्त रोहित से बरामद फर्जी बिल के सम्बन्ध मे उसने बताया कि उसके द्वारा वर्ष 2020 मे फ्लिपकार्ट से एक VIVO V15 PRO फोन लिया था तथा उसके बिल को एडिट कर एप्पल I-phone का बिल बना लिया और राह चलते व्यक्ति को बिल दिखाकर फोन बेच दिया था । बरामद मोबाइल फोन VIVO V29 फोन आरोपी रोहित के द्वारा डिलिवरी ब्यॉय अभिषेक से ही लिया गया था ।

 

घटना में शामिल अन्य आरोपी की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे है । पुलिस द्वारा अग्रेत्तर विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है

Related posts

Leave a Comment